Written by
Akshay Jaggi
on
on
ताकत-ऐ-लव्ज़ – I
ज़रा इन लव्ज़ों को ध्यान से सुनना
ये मासूम से लव्ज़ आपको ज़िन्दगी दे सकते हैं
आपको घायल कर सकते हैं
आपको कातिल बना सकते हैं
ध्यान देना इन रेशमी से मुखोटों पर
जो आपके भाई, बहन, मित्र, प्रेमी बन कर पास आएँगे
कान में कुछ लव्ज़ फुस-फुसाएँगे
और आपको अपनी उँगलियों पर नचाएंगे
उस रात भी कुछ ऐसा ही हुआ
पुलिस रपट में दो लोगों के शहीद होने की खबर थी
एक को तुम्हारे लव्ज़ों ने मार गिराया
और एक को हमारे